बारिस का पानी , पानी में तुम
ख्वाबों की बूंदे , बन बरसे हम ।
हवा का झोंका , झोंके में तुम
मस्ती का आलम , बन बहते हम ।
होली के रंग , रंगों में तुम
प्यार की मिट्टी , बन लगते हम ।
ख्वाबों की बूंदे , बन बरसे हम ।
हवा का झोंका , झोंके में तुम
मस्ती का आलम , बन बहते हम ।
होली के रंग , रंगों में तुम
प्यार की मिट्टी , बन लगते हम ।
No comments:
Post a Comment