रात की बात थी
बात की रात थी
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
प्यार हैं ,प्यार को नाम न दो तो किया
प्यार तो प्यार ही रहेगा सदा ।
जमाना से डरते हो
ओ मेरी जाना
प्यार लेकिन जिंदा रखना पिया
जमाना न देखेगा दिल हमारा
दिल में रखना तस्वीर हमारी
याद आएगी उम्र भर मेरी ।
*
पल की बात थी
ख्वाब का हाथ था
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
ख्वाब था , ख्वाब को नाम न दो तो किया
पल वो तो जिन्दा ही रहेगा सदा ।
बन्धनों में बंधी हो
ओ मेरी जाना
यकीन रखना लेकिन पिया
बाँहों मेरी खुली रहेगी सदा
ज़माने का डर ,मिट जाये जब
आ जाना बांहों मैं मेरी ।
रात की बात थी
बात की रात थी
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
बात की रात थी
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
प्यार हैं ,प्यार को नाम न दो तो किया
प्यार तो प्यार ही रहेगा सदा ।
जमाना से डरते हो
ओ मेरी जाना
प्यार लेकिन जिंदा रखना पिया
जमाना न देखेगा दिल हमारा
दिल में रखना तस्वीर हमारी
याद आएगी उम्र भर मेरी ।
*
पल की बात थी
ख्वाब का हाथ था
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
ख्वाब था , ख्वाब को नाम न दो तो किया
पल वो तो जिन्दा ही रहेगा सदा ।
बन्धनों में बंधी हो
ओ मेरी जाना
यकीन रखना लेकिन पिया
बाँहों मेरी खुली रहेगी सदा
ज़माने का डर ,मिट जाये जब
आ जाना बांहों मैं मेरी ।
रात की बात थी
बात की रात थी
जो भी कहो तुम
भूल न पायेंगे हम ।
No comments:
Post a Comment