सभ्यता सिंधु घाटी की
दशकों से ढूँढ रहे
तथ्य अब भी अधूरे
तथ्य अब भी प्यासे ।
उदय को समय सीमा में बाँध नहीं पाते
अस्त का कारण हम ढूँढ नहीं पाते ।
रोचक हैं , रोमांचित करती विश्व को
सभ्यता ये सिंधु घाटी की ।
मिले हैं अब तक अवशेष अनगिनत
हर अवशेष कहती एक नई कहानी हैं ।
मिला नहीं लेकिन कोई राजा , न मिलती कोई रानी हैं
न ही मिला कोई अब तक युद्ध के नामो निशान हैं
हां मिले लेकिन हैं , दूर देशों से व्यापर के प्रमाण हैं ।
रोचक हैं , रोमांचित करती विश्व को
सभ्यता ये सिंधु घाटी की ।
घर थे उनके नियमों मैं बंधे, हर घर थे पके ईंटों से बने
धूप छावं पानी हवा , बंटते थे सब बिन भेद भाव ।
मिले हैं अब तक सील कई , हर सील पे उकरे संकेत कई
गज , मीन ,हल आदी वाले ये संकेत भाषा हैं या आभाषा
हज़ारों शोध और लेखो में सवाल बन उलझी परी हैं ।
रोचक हैं , रोमांचित करती विश्व को
सभ्यता ये सिंधु घाटी की ।
-- अमर
No comments:
Post a Comment