ख्यालो के उर्श पे
---------------
ख्यालो के उर्श पे कई बार जवां हुए
मगर हक़ीक़त ख़्वाब से कोसो दूर ही रहे ।
इज़हार की हर कोशिश -
दोस्तों के ठहाके में खो गयी
बरसों हो चले अब -
याद मगर उसकी दिल से न गयी ।
हर जानी पहचानी आहट पे
नज़र ढूँढने लगती हैं उसके निशान ।
बहुत कुछ पाया इन बरसों में
दिल में अब भी वीरानी हैं ।
सकूँन के हर पल गुज़रते हैं बस उसकी याद में ।
---------------
ख्यालो के उर्श पे कई बार जवां हुए
मगर हक़ीक़त ख़्वाब से कोसो दूर ही रहे ।
इज़हार की हर कोशिश -
दोस्तों के ठहाके में खो गयी
बरसों हो चले अब -
याद मगर उसकी दिल से न गयी ।
हर जानी पहचानी आहट पे
नज़र ढूँढने लगती हैं उसके निशान ।
बहुत कुछ पाया इन बरसों में
दिल में अब भी वीरानी हैं ।
सकूँन के हर पल गुज़रते हैं बस उसकी याद में ।
No comments:
Post a Comment