Sunday, August 17, 2014

 जुल्फ गिरी ,  जुल्म हुआ
हाय राम जाने
किया किया हुआ

एक रोग आ लगा
लोगों ने कहा
इश्क़ हो गया


नींदे पुछे , कब आऊ
दिल बोले बस
उसका ख़्वाब लाओ
मत रख महरूम
अपने दीदार से
खुली आँखे ही
न सो जाऊ

जुल्फ गिरी , जुल्म हुआ
हाय राम जाने
 किया किया हुआ