एक था हाथी नाम था उसका मोटू ।
एक थी चींटी नाम था उसका छोटू ।
एक था कुत्ता नाम था उसका लम्बू ।
एक थी बिल्ली नाम था उसका पतलू ।
मोटू , छोटू , लम्बू, पतलू चारों चले बाज़ार रे ।
बाज़ार में चारो ने ,जम के खाये लडू हज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
दुकानदार ने बिल दे , बोला करना न इनकार रे ।
छोटू , लम्बू, पतलू तीनो जोरे पैसे बोले ये लो हज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
इतने में मोटू डगमगाया , जोर से छिका तीन बार रे ।
छोटू , लम्बू, पतलू तीनो जा पहुंचे दूसरे बाज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
दुकानदार गुस्साया बोले मोटू निकाल मेरे पैसे प्यार से ।
मोटू हाथी दुम दबा भागा बोल मैं तो कंगाल रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
- अमर
एक थी चींटी नाम था उसका छोटू ।
एक था कुत्ता नाम था उसका लम्बू ।
एक थी बिल्ली नाम था उसका पतलू ।
मोटू , छोटू , लम्बू, पतलू चारों चले बाज़ार रे ।
बाज़ार में चारो ने ,जम के खाये लडू हज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
दुकानदार ने बिल दे , बोला करना न इनकार रे ।
छोटू , लम्बू, पतलू तीनो जोरे पैसे बोले ये लो हज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
इतने में मोटू डगमगाया , जोर से छिका तीन बार रे ।
छोटू , लम्बू, पतलू तीनो जा पहुंचे दूसरे बाज़ार रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
दुकानदार गुस्साया बोले मोटू निकाल मेरे पैसे प्यार से ।
मोटू हाथी दुम दबा भागा बोल मैं तो कंगाल रे ।
हु हु हु हा हा हा रे ।
- अमर