सूना सूना…
दिल का परदा मेरा -२
न रंग कोई इसमें ,
न ही तस्वीर किसी की इसमें
सूना सूना
दिल का परदा मेरा २
ढूंढू ढूंढू
जतन से मित कोई
रंग से जिसके
भर जाए दिल मेरा ,
तस्वीर जिसकी दिल में छुप जाए
ढूंढू ढूंढू
जतन से ऐसा मित कोई
सूना सूना
दिल का परदा मेरा – २
No comments:
Post a Comment