Saturday, April 9, 2011

खुद को मिटा रहे एतबार नहीं आता हैं |

|
उन्मादक तूफ़ान को देख रहा
बढ़ते अपनी ओर !
उम्मीद एक -
बक्श दे शायद मुझको
ले बस चपेट मैं अपने
खड़े जो संग मेरे !

||

भीड़ मैं खोया हू
पर अपनी शख्शियत को भुला न पाया हू |
खो चूका हू खुद को
पर एतबार नहीं कर पाया हू |
लगता हैं मुझको
मैं अलग हू |
'मैं अलग ' का अहम्
देते मुझको -
तूफ़ान से बचने को भरम |

|||
एक दिन भरम टूटेगा ,
तूफ़ान कि आगोस मैं खुद को घिरा पाउँगा !
एक आखरी सवाल जेहन में आएगा
ऐ खुदा , मुझे क्यों नहीं बक्शा -
देख लेते मेरे अच्छे कर्मो को सिला ?
हल्की हंसी संग बोलेगा खुदा -
इस तूफ़ान मैं मेरा हाथ न था
ये तो तेरे अच्छे कर्मो को ही सिला था |

Sunday, April 3, 2011

तेरी बाहों मैं

तेरी बाहों मैं मरने को भी
हम जीना कहेंगे |

उम्र भर सम्हाले रखा हैं
इस दिल मैं प्यार तेरे लिए ,
मिले अगर आखरी सांसो संग
उस प्यार को नाम तो क्या -
लोग उसे अमर प्रेम कहेंगे !

तेरी बाहों मैं मरने को भी
हम जीना कहेंगे |